एक बार एक राजा के दरबार
मे एक व्यक्ति एक जेबकतरे को पकड कर ले गया। राजा ने उस से पूछा कि तुम क्या करते
हो? तो वो व्यक्ति बोला कि राजन मै भी एक जेबकतरा हूँ लेकिन हमारे कुछ नैतिक नियम
है जिस को इसने तोडा है। इसने एक अपाहिज राहगीर को लूटा है जब कि हमारे स्पष्ट
नियम इस तरह की लूट को नाजायज बताते है अत: इसको दण्ड दिलवाने के लिये आपके पास
लाया हूँ। राजा ने अपने सैनिको को आदेश दिया कि इन दोनों को पकड कर कैदखाने मे डाल
दिया जाये जिस पर वहाँ विराजमान कुल गुरू ने राजन को ऐसा करने से रोकते हुये कहा-
‘महाराज, इस व्यक्ति ने अपनी नैतिकता के वशीभूत होकर एक सम्माननीय कदम उठाया है और
आपको अपनी नैतिकता के वशीभूत होकर इसका सम्मान प्रकट करना चाहिये, न कि इसे
कैदखाने में डाल देना चाहिये।’ राजन को अपनी गलती तुरन्त समझ में आ गयी और उस
व्यक्ति का आभार प्रकट करते हुये कहा कि जब मेरे सैनिक तुमको रंगे हाथ पकड कर
लायेंगे तब मै अपनी नैतिकता के अधीन तुम्हे उस अपराध के लिये कडा से कडा दण्ड
दूंगा लेकिन अभी हमारी नैतिकता तुम्हे पुरस्कार प्रदान करने की आज्ञा दे रही है।
No comments:
Post a Comment