Sunday, January 12, 2014

वो लड़की

मुख्यमन्त्री जी ने भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु एक नयी हेल्पलाइन खोली थी जिस पर आम जनता अपनी अपनी समस्याये बता सकते थे। प्रेस कांफ़्रेस मे मुख्यमन्त्री जी ने बताया कि काफ़ी मात्रा में लोगों ने इस पर अपनी समस्याये बतायी किन्तु कुछ लोग गैर जरूरी और अगम्भीर समस्याये भी बता रहे है जिसका समाधान मैं भी नहीं कर सकता। जैसे कि कल एक लडकी का फ़ोन आया जो कह रही थी कि मेरी शादी करा दीजिये, मेरे घर वाले मेरे ब्यायफ़्रेंड से मेरी शादी के खिलाफ़ है। मुख्यमंत्री जी की ये बात सुनते ही सभी प्रेस कांफ़्रेंस में ठहाके लगाने लगे।
दो दिन बाद समाचार में आ रहा था कि अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ़ शादी करने के कारण एक नवयुवक और एक नवयुवती की हत्या उनके घर वालों ने कर दी। समाचार देखते देखते मुख्यमंत्री जी को उस लडकी के फ़ोन की याद आ गयी और अब वो उस फ़ोन करने वाली लडकी की समस्या की गम्भीरता को समझ चुके थे। किन्तु अब शायद देर हो चुकी थी।

Monday, September 17, 2012

व्हाट इज लव? प्रेम …






एक दीपक को रोज एक शमां जलाती थी और न चाहते हुये भी उसे जलना पडता था। वो शमां का एक अच्छा दोस्त भी था लेकिन हमेशा शिकायत करता था कि मुझे ये दोस्ती पसन्द तो है लेकिन जलना नहीं। शमां उसे बहुत प्यार करती थी इसलिये एक दिन बिना बताये वो दीपक की जिन्दगी से कहीं दूर चली गयी। दीपक को राहत मिली और ये सोच कर खुश हुआ कि अब जलना नहीं पडेगा। कुछ वक़्त तो ठीक गुजरा पर धीरे धीरे उसको शमां की कमी का अहसास होने लगा। उसका हर पल शमां की यादों में कटने लगा। उसकी हालत पागलों जैसी हो गयी। वो हर पल केवल शमां शमां पुकारता रहता और शमां को न पाकर वो दीपक अन्दर ही अन्दर टूटनें लगा। उसे अपनी जिन्दगी में कोई मकसद नहीं मिल रहा था जीने का और उसने भगवान से मुक्ति की प्रार्थना की। भगवान को दीपक पर दया आ रही थी अत: भगवान ने दीपक से कहा कि प्यार कभी नहीं मरता। प्यार उसी आग की तपिस के जैसे होता है जिसे तुम समझ नहीं पाये और उसकी शिकायत करने लगे। शमां तभी तक है जब तक वो आग है और अगर जब आग ही न रही तो तुम शमां को कैसे पाओगे? दीपक सारी बात समझ गया। भगवान चले गये। दीपक ने शमां की यादों में अपने आप को इतना जलाया कि दीपक जल उठा और शमां वापस आ गयी। दीपक फ़ूट फ़ूट कर रोने लगा और शमां को अपने गले लगाते हुये कहा कि मैं समझ ही नहीं पाया था कि बिना इस आग के मैं शमां का साथ कैसे पा पाता।

प्यार एक आग का अहसास है और अगर इस आग से प्यार नहीं कर सकते तो तुम प्यार भी नहीं कर सकते।