मुख्यमन्त्री जी ने भ्रष्टाचार को मिटाने हेतु एक नयी हेल्पलाइन खोली थी जिस पर आम जनता अपनी अपनी समस्याये बता सकते थे। प्रेस कांफ़्रेस मे मुख्यमन्त्री जी ने बताया कि काफ़ी मात्रा में लोगों ने इस पर अपनी समस्याये बतायी किन्तु कुछ लोग गैर जरूरी और अगम्भीर समस्याये भी बता रहे है जिसका समाधान मैं भी नहीं कर सकता। जैसे कि कल एक लडकी का फ़ोन आया जो कह रही थी कि मेरी शादी करा दीजिये, मेरे घर वाले मेरे ब्यायफ़्रेंड से मेरी शादी के खिलाफ़ है। मुख्यमंत्री जी की ये बात सुनते ही सभी प्रेस कांफ़्रेंस में ठहाके लगाने लगे।
दो दिन बाद समाचार में आ रहा था कि अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ़ शादी करने के कारण एक नवयुवक और एक नवयुवती की हत्या उनके घर वालों ने कर दी। समाचार देखते देखते मुख्यमंत्री जी को उस लडकी के फ़ोन की याद आ गयी और अब वो उस फ़ोन करने वाली लडकी की समस्या की गम्भीरता को समझ चुके थे। किन्तु अब शायद देर हो चुकी थी।
Sunday, January 12, 2014
वो लड़की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment