Showing posts with label 3डी. Show all posts
Showing posts with label 3डी. Show all posts

Monday, August 15, 2011

कम्पूटर गेम किस तरह बनाये?

हम सभी लोग अपने अपने कम्प्यूटर में कोई न कोई गेम जरूर खेलते है, लेकिन क्या ये जानने की इच्छा कभी नही हुयी कि ये खेल आखिर बनते कैसे है?
अगर आप कम्प्यूटर गेम बनाना चाहते है तो आपको-
1- रचनाशील होना पडेगा।
2- कहानी की कडी दर कडी जोडनी आनी चाहिये।
3- फ़ोटोशाँप, आटोकैड माया, 3डी मैक्स पर कार्य करना आना चाहिये, अगर नहीं आता है तो थोडी मेहनत से ही आप आसानी से सीख सकते है, आनलाईन आप यू-ट्यूब और अन्य कुछ फ़ोरम से ये फ़्री में आसानी से सीख सकते है।
4- एक साफ़्ट्वेयर यूनिटी 3डी को आप डाउनलोड कर ले।

कम्प्यूटर गेम बनाने की विधि-
1- सर्वप्रथम आप एक कहानी बनाये जिसमें एक नायक/नायिका हो, खलनायक हो, कुछ बाधाये हो। अगर आप एक एक्शन गेम बनाना चाहते है तो इस तरह की कहानी एक कागज पर लिख ले।
2- कहानी को सीन मे बाँटें, जिसमें प्लेयर को करने वाले कार्य तथा लक्ष्य को लिख ले।
3- माया या 3डी मैक्स साफ़्ट्वेयर पर जाकर अपने खिलाडियों की 3डी चित्र को बनाये, अच्छा होगा कि पहले एक कागज पर, सभी पात्र, सीन(मैदान, पहाड, पेड, यान इत्यादि) बना ले।
4- अलग अलग फ़ोल्डर में खिलाडी(हीरो, विलेन)  तथा सीन को रक्खें।
5- यूनिटी 3डी में जाकर सीन को खोले और उस पर अपने खिलाडी को सेट करे।
6- जावा स्क्रिप्ट की सहायता से खिलाडी के हाव भाव को सेट करे अन्यथा आप केवल एक एनिमेशन ही बना पायेगे कोई गेम नहीं।
7- यूनिटी 3डी आपको खुद गेम बनाने में बहुत मदद करेगा। फ़िर उसको बना कर अपने कम्प्यूटर में खेल कर चेक करे और फ़िर मार्केट में आनलाईन बेंचे।